लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार छोटे स्टांप पेपर पर वेंडरों का कमीशन बढ़ाने जा रही है। वेंडरों को 10, 20, 50 और 100 रुपये के स्टांप पेपर बेचने पर जल्द ही पांच रुपये कमीशन दिया जाएगा। अभी मात्र एक प्रतिशत कमीशन ही मिल रहा है। इसके चलते वेंडर अधिक कीमत वसूल रहे हैं। कमीशन बढ़ने के बाद वेंडरों को इसे तय कीमत पर ही बेचना होगा। स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि चूंकि अभी एक प्रतिशत से भी कम कमीशन है। इसलिए वेंडर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर पर अतिरिक्त धनराशि भी वसूल रहे हैं। पांच रुपये प्रति स्टांप पेपर कमीशन की व्यवस्था लागू होने के बाद अगर कोई अतिरिक्त धनराशि वसूलेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस तक निरस्त किए जाएंगे। रोजाना 100 रुपये तक के दो लाख से ढाई लाख स्टांप पेपर ब...