लखनऊ, मई 9 -- राजधानी के सभी वेंडर, नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, उनके बारे में जानकारी के लिए 'स्वनिधि से समृद्धि तक और 'मैं भी डिजिटल शिविर लगाए जाएंगे। राज्य शहरी आजीविका मिशन के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिविर में तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनके लाभ भी दिलाए जाएंगे। पहले चरण में शिविर 14 नगर निगम और 31 नगर निकायों में लगेंगे। पटरी दुकानदारों, उनके परिवार के सदस्यों की शत प्रतिशत प्रोफाइलिंग की जाएगी। पात्र लाभार्थियों को अन्य आठ केंद्रीय योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कई चरणों में यह अभियान चलाकर पूरे प्रदेश के सभी नगर निकायों को जोड़ा जाएगा। केंद्रीय योजनाओं के लाभ के लिए विक्रेताओं को आवेदन करवाकर विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वीकृत भी कराया जाएगा। दूसरे, तीसरे तथा चौथे चरण में 409 तथा 217 नगर निकायो...