नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- BNP यानी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रियादा किया है। दरअसल, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया वेंटिलेटर पर हैं और पीएम मोदी ने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा जताया था। इसके अलावा कई अन्य देशों ने भी जिया के स्वास्थ्य पर चिंता जताई है। बीएनपी ने लिखा, 'बीएनपी चेयरपर्सन खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के लिए हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। बीएनपी इस कामना के लिए और समर्थन के लिए तैयार रहने का धन्यवाद करती है।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिया की तबीयत बीते कुछ दिनों से ज्यादा बिगड़ गई है। अस्पताल में भर्ती होने के चार दिन बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट मे...