लखनऊ, जुलाई 23 -- गंभीर बीमारी से पीड़ितों की जान बचाने में एनस्थीसिया विशेषज्ञों की अहम जिम्मेदारी है। अब ऑपरेशन से पहले बेहोशी देना ही एनस्थीसिया विशेषज्ञ का काम नहीं है। आईसीयू-वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की सेहत की निगरानी व इलाज करना भी एनस्थीसिया विशेषज्ञ का काम है। लिहाजा एनस्थीसिया विशेषज्ञों को सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज की जानकारी होना जरूरी है। यह सलाह ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस व एनस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. प्रेमराज सिंह ने दी। वह बुधवार को केजीएमयू में प्रदेश भर के एमडी छात्रों के लिए पांच दिवसीय गहन शिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने की। डॉ. प्रेमराज सिंह ने कहा कि एनस्थीसिया विशेषज्ञों की जिम्मेदारी लगातार बढ़ रही है। आईसीयू-वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की सेहत की निगरानी से ल...