जमुई, जुलाई 23 -- बरहट । निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया तथा घर में रखा बासन बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। संयोग से गृहस्वामिनी विमला देवी पति स्व रति झा खटपट की आवाज सुनकर उठी तो घर के सामने कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर बुद्धिमत्ता पूर्ण घर जाकर अपने बच्चों को बताई तथा फोन से कुछ ग्रामीणों को सूचना देकर बुलाई। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे तथा घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी लेना शुरू किया। किंतु तब तक चोरों को भी इसकी भनक लग गई और सभी सामान सहित भाग खड़े हुए किंतु इस भागमभाग में एक नाबालिग (14) वर्षीय लड़की भाग नहीं सकी और घर में पलंग के नीचे कंबल लपेट छिप गई जिसे ग्रामीणों ने खोज निकाला तथा पकड़ उसके हाथ बांध मलयपुर थानाध्यक्ष को सूचना दिय...