सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वेटरेंस कार्यालय संघ में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विष्णु महतो ने की। मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि पेंशन भुगतान करने वाली सिस्टम स्पर्श की एक टीम रांची से सिमडेगा कुछ ही दिनों में आने वाली है, कैंटीन भी इसी महीने पुन: आएगी। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को सेना विजय दिवस के अवसर पर जिले में रांची के वेटरन्स के साथ मिलकर विशाल वेटरन्स की रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के रक्षा राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेगें। बैठक में महिला नेत्री सह लेफ्टिनेंट कर्नल शांति बाला ने जिला के वेटरन्स महिला स्वयं सेवी संगठन की स्थापना का सुझाव दिया। बैठक में बताया गया कि समारोह में शहीद परिवार, वीर नारियों, कारगिल और 1971 भारत पाक युद्ध के योद्धाओं, 80 साल से ज्यादा उम्र के वयोवृद्ध वेट...