सिमडेगा, नवम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वेंटरेंस इंडिया के पहल पर शुक्रवार को स्पर्श टीम सिमडेगा पहुंचेगी। जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष विष्णु महतो ने बताया कि स्पर्श टीम के द्वारा सेवानिवृत सैनिकों के पेंशन एंव अन्य कार्यो में आ रही परेशानियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेंशन कागजात में सुधार, नाम सुधार, जन्म तारीख सुधार, नाम जोड़ना, स्पर्श पीपीओ मालूम करना, लेशन स्लिप निकलवाना, मेडिकल अलाउंस का भुगतान, पेंशन एरियर का भुगतान, पेंशन बढ़ोतरी, 80 साल से ज्यादा आयु वाले पेंशनरो को अतिरिक्त पेंशन भुगतान, वर्ष 2016 से पहले के रिटायर्ड वालों के पेंशन का पुनर्गणना आदि कार्य स्पर्श टीम के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि उसी दिन मिलेट्री सीएसडी कैंटिन भी ...