अमरोहा, जुलाई 27 -- श्रीवेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के रविंद्र नाथ टैगोर सभागार में कारगिल विजय दिवस पर जरा याद करो कुर्बानी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, कुलपति प्रो.कृष्णकांत दवे आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सफर अमरोही, डा.राहुल अवस्थी, डा.मधु चतुर्वेदी, यतेंद्र कटारिया, डा.शशि त्यागी, हर्ष अमरोही आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। अतिथियों ने आयोजन की महत्ता व कारगिल विजय दिवस की जानकारी दी। कुलसचिव डा.पीयूष पांडे, डा.राजेश सिंह, डा.राजवर्धन, डा.योगेश्वर शर्मा, डा.नीतू पंवार, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...