अमरोहा, जुलाई 6 -- वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय और पुणे के एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल के बीच शैक्षणिक अनुबंध हुआ है। विश्वविद्यालय के डा़ सीवी रमन सभागार में शनिवार को विश्वविद्यालय एवं एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल के बीच हुए शैक्षणिक अनुबंध के मौके पर एमओयू सेरेमनी का संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि, एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल के सीईओ प्रोफेसर भूपेश गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति, डा़ राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वीपीएस अरोड़ा, कुलपति प्रोफसर कृष्ण कांत दवे और कुलसचिव पीयूष पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रतिकुलाधिपति ने बताया कि एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल लंदन स्कूल आफ बिजनेस एंड फाईनेन्स यूके की एकेडमिक सहयोगी संस्था है। संस्था युवाओं को प्रशिक्षित कर देश-दुनिया को वैश्विक बिजनेस लीडर व एंटरप्रोन्योर उपलब्ध कराती...