रामगढ़, जुलाई 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री वेंकटेश आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से भदानीनगर स्थित भुरकुंडा रेलवे स्टेशन कॉलोनी के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में 1000 लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी स्थापित की गई है। यह पहल कंपनी के डायरेक्टर कमल केडिया ने सावन माह में स्थानीय श्रद्धालुओं की पानी की समस्या को देखते हुए की है। भाजपा भदानीनगर मंडल के उपाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर उर्फ मोदी ने स्थानीय लोगों की समस्या से उन्हें अवगत कराया था, जिस पर उन्होंने त्वरित पहल करते हुए श्रद्धालुओं को पानी टंकी की व्यवस्था दी। इस पर अनूप ठाकुर, पंकज पांडेय, रोहित कुमार, छोटू सिंह, डिंपल कुमार, सुरेंद्र वर्मा, राहुल, करण, भोला, रवि, अशोक लाल, विजय, इंदु देवी, गीता सिंह, अर्चना देवी, पार्वती देवी, आरती कुमारी, बिंदु देवी, ममता कुमारी आदि ने कमल केड...