रामगढ़, मई 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु भदानीनगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। यह सुनवाई मेसर्स वेंकटेश आयरन एंड एलॉयज (इंडिया) लिमिटेड की ओर से लपंगा (भदानीनगर) में प्रस्तावित परियोजना को लेकर आयोजित की गई थी। कंपनी के मौजूदा स्पंज आयरन उत्पादन क्षमता को एक लाख 20 हजार टीपीए से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार टीपीए करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही तकनीकी परिवर्तन करते हुए इंडक्शन फर्नेस की जगह सबमर्ज्ड आर्क फर्नेस लगाने की योजना है, जिससे 64 हजार टीपीए पिग आयरन का उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 4 मेगावाट क्षमता के कैप्टिव पावर प्लांट (डब्लूएचआरबी) की भी स्थापना करेगी। लोक सुनवाई में एसी गीतांजलि तिर्की, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ...