अमरोहा, नवम्बर 30 -- वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आकाश भारद्वाज के लापता होने के मामले में रजबपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। प्रोफेसर शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उनकी बाइक ब्रजघाट में गेस्ट हाउस मार्ग पर खड़ी मिली है। बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर बुवाईच निवासी आकाश भारद्वाज स्थानीय वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को आकाश भारद्वाज यूनिवर्सिटी गए थे। शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। उनके फोन की लोकेशन ब्रजघाट में मिली, जिस पर पुलिस ने वहां जाकर देखा तो उनकी बाइक खड़ी मिली। हालांकि आकाश भारद्वाज का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर...