गाजीपुर, जून 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। लोगों को योग करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। सीडीओ ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनपद के मुख्य चौराहो पर होर्डिंग बैनर आदि लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य विभागो में पंचायती राज, ग्राम विकास, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा आदि विभागों द्वारा शासनादेश के अनुसार योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने योग दिवस के आयोजन के लिए तैयार कार्य योजना पर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को दिया। कहा कि 15...