अयोध्या, नवम्बर 20 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल ब्लॉक मुख्यालय पर वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत गुणवत्ता परक वृक्षारोपण कराए जाने के लिए बीडीओ सोहावल अनुपम कुमार वर्मा मौजूदगी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेंद्र त्रिगुणायत द्वारा अपनी टीम सहित अन्य को प्रशिक्षण दिया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अनुपम कुमार वर्मा ने वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि गुणवत्ता परक वृक्षारोपण कराना हमारा पहला कर्तव्य है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी ने जल भराव वाली जगह पर अर्जुन,जामुन व ऊसर भूमि पर बबूल आदि का पेड़ लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सोहावल अतुल कुमार पांडेय,लेखा सहायक मनरेगा अतुल मणि तिवारी,सोहावल तकनीकी सहायक अनिल सिंह, धीरेंद्र ...