शामली, जुलाई 10 -- बुधवार को गांव जसाला में चौधरी रणबीर सिंह कृषि फार्म पर कृषि विभाग के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों मौजूद रहै। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरित क्षेत्र का विस्तार तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। कार्यक्रम में जामुन, नीम, पीपल, अशोक, सागौन व अर्जुन जैसे छायादार एवं औषधीय गुणों से भरपूर पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने बताया कि "वृक्षों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। वे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु को संतुलित रखने, भूमि कटाव रोकने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में भी सहायक है। इस अवसर पर सन्नी, ...