कुशीनगर, जनवरी 7 -- कुशीनगर। जिले में 22 फरवरी को मेगा, वृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का एक ही मंच पर समन्वय, प्रसार-प्रचार व लाभार्थियों को त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी। शिविर के माध्यम से आमजन को विधिक सहायता, सरकारी योजनाओं की जानकारी व पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा। मेगा विधिक सहायता एवं सेवा शिविर में कुल 44 विभागों व संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इस सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि को अपने विभागीय स्टॉल, योजनाओं की जानकारी, पात्रता व आवश्यक दस्तावेजो...