बरेली, अगस्त 3 -- वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 166 रोगियों का किया गया इलाज मीरगंज, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में पहुंचे 166 मानसिक रोगियों का चिकित्सकों ने परीक्षण कर उपचार किया गया। सोलह रोगियों को जांच कर मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सीएचसी में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया। सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डा. डीसी वर्मा, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण व जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। सीएमओ के निर्देश पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डा. अमित कुमार के पर्यवेक्षण में बरेली से आए चिकित्सक डा. आशीष कुमार की टीम ने शिविर में 166 ...