महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शासन के निर्देश के क्रम में आगामी नौ जुलाई को सभी निजी और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कालेजों में वृहद पौधरोपण किया जाना है। इसके लिए निचलौल क्षेत्र के इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य निचलौल और मधवलिया रेंज के पौधशाला से पौधों की उठान कर लें। डीआईओएस द्वारा नामित नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली के प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने बताया है कि पौधों का उठान कर लेने पर ही वृहद पौधरोपण समय से हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...