बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण-2025 का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है तथा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में 18 जुलाई 2025 से निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी, 2026 निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में डीएम ने बताया कि कार्यक्रम तिथि वार पूर्व में ही जारी किए जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ पू...