अमरोहा, जुलाई 20 -- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निकाय) निधि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली का राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा वृहद पुनरीक्षण किया जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। 15 जनवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन होगा। 18 जुलाई से 18 अगस्त तक स्टेशनरी का वितरण होगा। 23 से 29 सितंबर तक आवेदनों की डोर-टू-डोर जांच होगी। कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सार्वजनिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालयों के सूचना पट पर भी कार्यकम प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़...