धनबाद, दिसम्बर 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की बैठक रविवार को स्टीलगेट में हुई। अध्यक्षता पूर्व पार्षद गणपत महतो एवं संचालन शंकर किशोर महतो ने किया। निर्णय लिया गया प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 31 दिसंबर को सरायढेला मंडप थान से रणधीर वर्मा चौक तक सांस्कृतिक झांकी डहरे टुसू निकाला जाएगा। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने पिछले तीन वर्षों में आयोजन के दौरान हुए कमियों को दूर कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुझाव रखें। इस वर्ष 81 चौड़ल बनाने, एक क्विंटल आठकौलया बनवाने, ज्यादा से ज्यादा मांदर ढोल नगाड़ा लेकर आने, पारंपरिक लोकगीतों एवं लोकनृत्य के प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक में बलियापुर उप प्रमुख आशा देवी, सपन महतो, नगरीकला मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व मुखिया नरेश महतो, हीरालाल महतो, अ...