बाराबंकी, जून 13 -- 10 हेक्टेयर में फैली वृहद गौ आश्रय स्थल मोहीउद्दीनपुर को और हाईटेक किया जाएगा। यहां की खाली पड़ी ऊसर भूमि को सुधार कर पौधरोपण और हरे चारे के लिए तैयार की जाएगी। वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन और बिक्री का दायर बनाने पर कार्य होगा। इस गौ आश्रय स्थल को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही इसे प्रदेश स्तर पर मॉडर्न गौ आश्रय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकेलिए ग्राम पंचायत को प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसीवीओ डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि हाल ही में वृहद गौ आश्रय स्थल मोहीउद्दीनपुर में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां की सुविधाएं देख वह काफी प्रसन्न हुए। निरीक्षण के दौरान मोहीद्दीनपुर ग्राम सभा की ग्राम प्रधान श्रीमती राम लली यादव और उनके पति प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव से गौ आश...