फतेहपुर, जुलाई 7 -- विजयीपुर। किसानों की फसलों को चौपट कर रहे अन्ना पशुओं को सुरक्षित स्थान पहुंचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की लागत से गौशाला निर्माण शुरु कराया था। लाखों खर्च के बावजूद गौशाला निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। कारणवश अन्ना पशु किसानों की लगातार फसलों पर धावा बोल रहे है। जिससे किसानों में गहरी नाराजगी व्याप्त होने लगी है। क्षेत्र के शिवकंठ का डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में पशुपालन विभाग द्वारा लगभग 1.60 करोड़ की लागत से वृहद स्थाई गौशाला का निर्माण कराया जाना था। जिसके लिए वर्ष 2024 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व खागा विधायक कृष्णा पासवान ने शुभारंभ किया था। जिसका निर्माण कार्य 2025 की फरवरी में पूरा कराया जाना था। गौशाला निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्...