मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- ड्रमंडगंज। हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र का बुधवार को शाम चार बजे परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भूपेंद्र पाठक ने बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी के साथ निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्माण कार्य गुणवत्ता की जानकारी ली। पीडी और सीवीओ ने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के ठेकेदार संतोष सिंह को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिए। कहाकि गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण कार्य को समय से पूरा कराया जाए। इसमें शिथिलता बरतने पर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन से बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत में करीब एक करोड़ साठ लाख की लागत से वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रह...