बुलंदशहर, जुलाई 11 -- डीएम ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वृहद गो संरक्षण केंद्रों को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंशों के संरक्षण में किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाए। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम श्रुति ने कहा कि जिले में निर्माणाधीन तीन वृहद गो संरक्षण केंद्रों को तत्काल शुरू कराया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल शर्मा को निर्देश दिए कि शीघ्र ही खुले में घूम रहे गोवंशों को गो संरक्षण केंद्रों में पहुंचाया जाए। गांव कोंदू, सिकंदराबाद के गांव मोहम्मदपुर खुर्द व दानपुर में निर्माणाधीन गोसंरक्षण केंद्र को शीघ्र क्रियाशील करने के आदेश दिए, ताकि किसानों को भी राहत मिल सके। निर्देशित किया कि जिले के सभी गोआश्...