पीलीभीत, मई 11 -- बिलसंडा। विधायक विवेक वर्मा ने करेली स्थित वृहद गोशाला में पशुओं के लिये सौ क्विंटल भूसा दान किया है। शुक्रवार शाम को विधायक गोशाला पहुंचे उनके साथ बिलसंडा के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जगदेव सिंह, करेली के सचिन शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। विधायक ने गोशाला में पशुओं को हरा चारा खिलाया। आमजन से गोशालाओं में भूसा दान करने की अपील की। पशु चिकित्साधिकारी डा. जगदेव सिंह ने बताया कि इस बार भूसा जुटाने की मुहिम में लोग भूसा दान दे रहे हैं। वृहद गोशाला में व्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने भी भूसा जुटाने के लिये ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...