उन्नाव, जुलाई 25 -- उन्नाव। यूनियन बैंक द्वारा जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरांग राठी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनियन बैंक के लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने भी अपने व्यक्तव्य दिए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि यूनियन बैंक आफ इंडिया ने ऐसा लोन शिविर आयोजित करके एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अन्य बैंकों को भी ऐसे शिविर आयोजित करने को कहेंगे। साथ ही उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना में प्रदेश व जनपद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रथम स्थान पर होने की प्रशंसा की। इस दौरान लगभग 100 युवाओं को उनके रोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख...