कटिहार, मार्च 2 -- कटिहार, एक संवाददाता सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित वृहद आश्रय गृह अंतर्गत बालिका गृह यूनिट टू से दो बालिका लापता हो गई। इस मामले की सूचना पर बालिका गृह यूनिट टू के अधीक्षक और अन्य जिम्मेदार अधिकारी के बीच हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर सामाजिक कल्याण विभाग व बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी बालिका गृह पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद बालिका गृह के अधीक्षक के बयान पर सहायक थाना में केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में बताया गया है कि बालिका सुधार गृह यूनिट टू में रह रही दो 17 वर्षीय बालिकाओं के साथ अन्य बालिकाएं रह रही थी। इस बीच दो नाबालिक बालिकाएं ने मौजूद जिम्मेदार को शौचालय जाने की बात कही। शौचालय जाने की बहाने मौजूद जिम्मेदार को चकमा देकर आश्रय गृह से फरार हो गया है। काफी ...