कटिहार, फरवरी 15 -- कटिहार। वृहद आश्रय गृह में शुक्रवार को विशेष स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आवासित बच्चों की प्रतिभा को सराहा गया। इस मौके पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बच्चों के अधिकारों एवं सुरक्षा तथा शिक्षा पर जोर दिया। वहीं बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बच्चें की भलाई के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सहायक निदेशक ने बताया कि इस आश्रय गृह में कोसी सीमांचल के आठ जिले कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया एवं खगड़िया के बालक, बालिकाओं को आवासन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भोजन की व्यवस्था मुहैया करायी जाती है। भाषण व क्विज का हुआ आयोजन सहायक निदेशक ने बताया कि समारोह के दौरान बच्चें के बीच भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले ...