हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। शारदीय नवरात्र के पहले देवी मंदिरों के साथ घर घर भक्तिवर्षा हुई। जहां घरों में कलश स्थापना कर उपवास रखा वहीं सुबह से देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। देवी भक्तों ने लाइन में लगकर देवी मां का अभिषेक किया तथा मनोरथ होने की कामना मां अम्बे से की। दोपहर बाद देवी मंदिरों में विग्रह के भव्य श्रृंगार किए गए जिसके बाद देर रात्रि तक दर्शनों का सिलासिला चलता रहा। भजन संख्या का भी आयोजन मंदिरों पर हुआ। पहले दिन मां शैलपुत्री की स्तुति श्रद्धाभाव से की गई। सोमवार को बौहरे वाली देवी मंदिर, चामुण्डा मंदिर, पथवारी मंदिर, शीतला माता मंदिर, शांता माता मंदिर आदि जगह सुबह से ही भक्तों का जुटना शुरू हो गया। दोपहर तक पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा। भक्तों ने लाइन में लगकर मइया की आराधना की। बौहरे वाली देवी मंदि...