नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- Aaj ka Vrishabh Rashifal Taurus Horoscope Today, वृषभ राशिफल 17 नवंबर 2025: आप अपने प्रेम जीवन में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। दफ्तर में अपनी स्किल्स साबित करने का कोई भी मौका न गवाएं। आर्थिक समृद्धि बनी रहेगी। आज सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। वृषभ लव लाइफ: आज आप ज्यादा सुखद पल देखेंगे। आज किसी रोमांटिक डिनर पर जाने के बारे में सोचें, जहां आप किसी को सरप्राइज गिफ्ट भी दे सकते हैं। ऑफिस में रोमांस कागज पर भले ही शानदार लगे, लेकिन असल जिंदगी में परेशानी भरा साबित हो सकता है। मैरिड पुरुषों के लिए आज का समय मुश्किल साबित हो सकता है। कुछ प्रेम संबंधों में एक्स लवर के कारण परेशानी आ सकती है। इससे ऐसा हंगामा खड़ा हो सकता है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। मैरिड महिला जातक परिवार बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर सकती हैं। क...