नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- Taurus Horoscope Monthly 1-31 December 2025, वृषभ राशिफल (1-31 दिसंबर) 2025: दिसंबर के महीने में वृषभ राशि वालों को स्टेबल और दयालु रहने की सलह दी जाती है। काम की प्लानिंग करें, जल्दबाजी में डिसीजन लेने से बचें। हर सप्ताह थोड़ी-थोड़ी सेविंग्स करें। परिवार शांति के साथ सलह व सुकून भी देता है। काम से फोकस बना रहता है। छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लें। हेल्दी रूटीन को फॉलो करें। बाद में नए प्लान बनाने से पहले सब्र रखकर इंतजार करें।वृषभ राशि के लिए दिसंबर का महीना कैसा रहेगा? दिसंबर का वृषभ लव राशिफल: दिसंबर के महीने में सिंगल लोग परिवार या दोस्ती के जरिए लोगों से मिल सकते हैं। कपल्स को रूटीन और साथ में खाना खाने में आराम मिलता है। बड़े-बड़े वादों से ज्यादा कुछ गिफ्ट्स और पार्टनर को सुनना ज्यादा मायने रखता है। बहस करने से ...