नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Scorpio Weekly Horoscope, वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (2- 8 नवंबर , 2025): इस हफ्ते वृश्चिक राशि वाले भावुक रहेंगे। ये सप्ताह सुकूनभरा रहेगा। दिल की बातें ज्यादा महसूस होंगी इसलिए खुद को सुनें और किसी एक दिशा पर साफ ध्यान रखें। किसी पुराने काम को पूरा करने या पुराने दोस्त से फिर से जुड़ने का मौका मिलेगा। कोई नई स्किल भी सीख सकते हैं। बस बोलते वक्त थोड़ा नरम रहें और मन की शांति को सबसे ऊपर रखें। लव राशिफल: इस हफ्ते प्यार में आप ईमानदार और शांत रहेंगे। अगर रिलेशन में हैं तो बातों में ठहराव रखें और पार्टनर की बात ध्यान से सुनें। जरूरत हो तो थोड़ा स्पेस भी दें। छोटी-छोटी केयरिंग चीजें रिश्ते को मजबूत बनाएंगी। अगर सिंगल हैं तो किसी भरोसेमंद दोस्त या किसी शौक के जरिए कोई दिलचस्प मुलाकात हो सकती है। जल्दबाजी न करें। समय के सा...