नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Scorpio Weekly Horoscope, वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (14- 20 दिसंबर, 2025): इस सप्ताह आप अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सोच-समझकर कदम बढ़ाएंगे। मन शांत रहेगा और फैसले लेने में साफ सोच मदद करेगी। अपनों का साथ और भरोसा आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा। काम धीरे-धीरे लेकिन सही दिशा में आगे बढ़ेगा। हड़बड़ी से बचें और अपने रिदम में चलते रहें, हफ्ते के अंत तक अच्छे नतीजे दिखेंगे। लव राशिफल: इस सप्ताह प्रेम जीवन में शांति और समझदारी बनी रहेगी। पार्टनर आपसे खुलकर बात करना चाहेगा, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा। अगर आप सिंगल हैं तो किसी पुराने जान-पहचान वाले से दोबारा बातचीत शुरू हो सकती है। धैर्य और अपनापन रिश्तों को संभाले रखेगा। ज्यादा बोलने से बेहतर है ध्यान से सुनना, इससे दिलों की दूरी कम होगी। यह भी पढ़ें- कन्या राशि वालों...