नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Scorpio Horoscope Today, वृश्चिक राशिफल 22 सितंबर 2025: आज फोकस की लहर आपके जजमेंट को शार्प करेगी। चॉइसेज पर अपनी इन्ट्यूइशन पर भरोसा करें। शांत रहें। छोटे-छोटे पॉज आपको क्लैरिटी, अच्छे कॉन्टैक्ट्स और लगातार रफ्तार देंगे, जिससे मायने रखने वाले रिजल्ट्स की तरफ बढ़ पाएंगे। आज वृश्चिक राशि वाले अपनी इनर फोकस पाएंगे और प्रैक्टिकल स्टेप्स से आगे बढ़ेंगे। शांत मन से डिसीजन लें। ज्यादा बोलने के बजाय देखना और जरूरी मामलों में सोच-समझकर ऐक्ट करना अच्छा रहेगा। छोटे-छोटे सपोर्टिव कॉन्टैक्ट्स मदद करेंगे। शाम होते-होते आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। लव राशिफल : आज आपकी फीलिंग्स गहरी रहेंगी। अगर सिंगल हैं तो एक छोटा, ईमानदार मैसेज किसी सच्ची बातचीत की शुरुआत कर सकता है। अगर रिलेशनशिप में हैं तो सुनकर और छोटे-छोटे जेस्चर शेयर करके...