डॉ जे. एन. पांडेय, अगस्त 19 -- Scorpio Horoscope 2 August 2025, वृश्चिक राशिफल: रिश्तों में अहंकार को जगह ना लेने दें। पार्टनर की बात को ध्यान से सुनें। ऑफिस में नई जिम्मेदारियों को संभालेंगे। हेल्थ का ध्यान रखें। इन्वेस्टमेंट के दौरान समझदारी से काम लें। वृश्चिक लव राशिफल: रिश्तों से अंहकार को दूर रखें। पार्टनर की फीलिंग्स को लेकर सेंसेटिव रहें। आप और आपके पार्टनर शादी से जुड़े फैसले को लेने के लिए छुट्टी ले सकते हैं या फिर किसी ट्रिप पर जाने का विचार कर सकते हैं। अगर किसी तरह का मतभेद है तो इसे सुलझाने के लिए हर एक विकल्प पर विचार किया जा सकता है। कुछ फीमेल्स को एक्स के साथ रिश्ते को फिर से जीने का अवसर मिलेगा। पार्टनर को समय दें। ऐसे इंसान बनें जो अपने पार्टनर की खूब देखभाल करता हो। ये भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र: घर के मुख्य द्वार पर जूत...