डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 13 -- Scorpio Horoscope 13 September 2025, वृश्चिक राशिफल: आज आप फोकस्ड महसूस करेंगे। छोटी-छोटी समस्याओं का हल आप जल्दी से निकाल लेंगे। मुश्किल समय में शांत रहें। पैसों के मामले में सावधानी बरतें और खानपान पर ध्यान दें। वृश्चिक लव राशिफल: आपकी बातें आज किसी खास के दिल में दस्तक देंगे। सिंगल हैं तो ईमानदारी से ही रुचि दिखाएं। फ्रेंडली सवालों के जरिए दूसरों को जानने के कोशिश करें। रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ शांत समय साथ बिताएं। पार्टनर के मन की बातों को सुनिए। आप शांत रहेंगे तो पार्टनर को भी हल्का महसूस होगा। छोटी-छोटी प्लानिंग भी उनके साथ शेयर करें। पार्टनर संग छोटी सी वॉक पर जाएं या फिर घर पर ही शांति से बातचीत करें। इससे आप दोनों का बॉन्ड और भरोसा दोनों बढ़ेगा। ये भी पढ़ें- शनिवार को नहाने से पहले कर ल...