नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Scorpio Horoscope Today, वृश्चिक राशिफल 25 December 2025: वृश्चिक राशि वाले आज मन की बातों पर भरोसा करें, वही आपको सही रास्ता दिखाएंगी। काम और परिवार के मामलों में ऑनस्ट और स्ट्रेट रहें। अपनी लिमिट्स तय करें और बिना कन्फ्यूजन के फैसले लें। आज का दिन अंदर से मजबूत महसूस कराने वाला है। शांति से प्लानिंग करें और जो तय किया है उस पर टिके रहें। घर या ऑफिस में अगर कोई बात अटकी है तो साफ बातचीत से हल निकलेगा। अपने फैसलों पर भरोसा रखें, इससे हालात सुधरेंगे और मन भी शांत रहेगा। धीरे-धीरे आगे बढ़ने से नए मौके बनेंगे। वृश्चिक राशि लव राशिफल- प्यार के मामले में आज ऑनस्ट टॉक सबसे जरूरी रहेगी। अपनी जरूरतें प्यार से बताएं और सामने वाले की बात बिना जज किए सुनें। छोटी-छोटी लॉयल्टी और रोज का ध्यान रिश्ता मजबूत करेगा। जो लोग सिंगल ह...