लखनऊ, अगस्त 11 -- आवास विकास वृन्दावन योजना सेक्टर -छह की सड़क का हाल बहुत बुरा है। सड़क इस कदर खराब है कि इस पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जो बरसात में दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौन हैं। वीरेंद्र अस्थाना ने बताया कि एक अच्छे जीवन के लिए वृन्दावन योजना में मकान बनाया था लेकिन आवास विकास ने यहां के रहने वालों के साथ धोखा किया है। सेक्टर छह से नीलमथा को जोड़ने वाली सड़क पर गढ्ढे ही गड्ढे हैं, गंदा पानी कीचड़, गंदगी से लबालब, ये सड़क खुद अपनी स्थिति बयां करती नजर आती है। पिछले कई वर्षों से सड़क इसी हाल में है। कूड़े से भर दिए गड्ढे जान की आफत वीरेंद्र सक्सेना ने बताया कि अभी सप्ताह भर पहले जोन के कर्मचारियों ने सेक्टर छह इलाके की इस सड़क के गड्ढे भरने के लिए एक नय...