बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। वृन्दावन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरे प्रदेशों से आये पहलवानों के अतिरिक्त क्षेत्रीय पहलवानों ने भी अपनी कला का जौहर दिखलाया। दो दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मथुरा के मनीष पहलवान ने कुश्ती अपने नाम कर ली। उसे प्रथम पुरस्कार मिला। उसने दिल्ली के विष्णु पहलवान को आठवें मिनट में रोमांचक मुकाबले में परास्त किया। वहीं, मथुरा के महेन्द्र पहलवान ने अयोध्या के आदित्यनाथ पहलवान को रोमांचक दौर में हराकर दूसरे मेडल पर कब्जा जमाया। गाजीपुर के जितेंद्र पहलवान ने गाजीपुर के पहलवान प्रमोद को चित्त कर तीसरे पायदान के मेडल पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा। दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा का प्रभाव इस कुश्ती पर पड़ा। हालांकि, वर्षा के बावजूद दर्शक डटे ...