बेगुसराय, मई 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के वृन्दावन स्थित बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोरी की मौत हो गयी।वह लाखो थाने के रमजान वार्ड नंबर तीन निवासी मो शमीम की लगभग सतरह वर्षीया पुत्री बतायी गयी। शादी समारोह में शामिल होने वृन्दावन आयी थी। उसके फूफा मो. अफजल के पुत्र मो. आजाद की शादी मंगलवार को थी। शादी वगैरह संपन्न हो चुकी थी। बुधवार की दोपहर अपनी छोटी बहन नाज खातुन तथा मुहल्ले के एक लड़की टुसिया के साथ बोल्डर घाट में स्नान करने गई। उसकी बहन नाज ने बताया कि स्नान करने के क्रम में वह मुंह धोने लगी। मुंह धोने के बाद अपनी बहन को नहीं देखा। कयास लगाया गया कि स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में जाने से वह डूब गई। नाज घबरा कर घर गई तथा घर वाले को इस घटना की जानकारी दी। डूबने की खबर सुनकर बहुत से मुहल्ले वाले दौड़ कर नदी किना...