हजारीबाग, मई 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि । प्रखंड में कई वृद्ध महिला पुरुष अब भी वृद्धा पेंशन से वंचित हैं। जिसमें चेपाकला गांव निवासी सोमर ठाकुर 90 वर्ष के हैं। जिन्हें अब तक वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिला है। उक्त आशय की जानकारी सोमर ठाकुर के पोता रामसेवक ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि दादा के पेंशन के लिए कई बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक की दादा का राशन कार्ड में भी अब तक नाम नहीं चढ़ा है।वही जरूरतमंद बुजुर्ग लोगो को पेंशन नहीं मिलता है। यह सरकार की लापरवाही का कारण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...