सीतामढ़ी, जून 4 -- सीतामढ़ी। दिनदहाड़े महिला बदमाश और ऑटो चालक ने शहर मेन रोड कॉलेज रोड स्थित गोयनका कॉलेज पास वृद्ध से पैसा छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। पेंशनधारी वृद्ध कृष्णा नगर निवासी प्रवेश कुमार सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा पास से 36 हजार रुपये निकाल कर मेहसौल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने उस बुजुर्ग को टेंपो में बैठने के लिए कहा। बुजुर्ग टेंपो में बैठ भी गये। लेकिन महिला ने उनके जेब में रखे हुए 36000 निकालना चाहा, गनिमत रहा कि निकालने के दौरान वह पैसा नीचे गिर गया। जिसके बाद बुजूर्ग सतर्क होते हुए हल्ला करने लगा। इसी दौरान चालक ने ऑटो धीरे कर दी। जिससे महिला उतरकर भागने लगी। वहीं चालक ऑटो को तेजी से भगाने लगा। लेकिन वृद्ध के हल्ला सुनकर लोगों ने ऑटो को रुकवाया। वहीं ...