काशीपुर, मई 31 -- काशीपुर। वृद्ध ने दो युवकों पर बिना बात के मारपीट कर गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी चंद्रपाल पुत्र स्व. जय सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि वह बीते 27 मई को होली चौराहे के पास पुलिया पर बैठा था। इस दौरान गांव के ही नितिन पुत्र जगवंत, आदित्य पुत्र गुड्डू बाइक से आए और उसके साथ बिना बात के ही गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इसके अलावा उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। जब उसने इसकी शिकायत नितिन के परिवार वालों से की। तब नितिन के बड़े भाई विक्रांत ने भी उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नितिन व आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...