बरेली, अक्टूबर 19 -- मीरगंज, संवाददाता। गन्ना के खेत में वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका मिला। वृद्ध कई दिनों से घर से गायब था। सूचना मिलने पर सीओ एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। घंटों बाद शव की शिनाख्त खमरिया आजमपुर निवासी ग्रामीण के रूप में हुई। मीरगंज के गांव खमरिया आजामपुर निवासी महावीर सिंह शनिवार सुबह अपने खेत में गए। उन्होंने गन्ने के खेत में पेड़ से संदिग्ध हालत में वृद्ध का लटका शव देखा। शव कई दिन पुराना होने से मृतक का चेहरा काला पड़ गया था। उन्होंने गांव लौट कर प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर एसओे प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंच गए। मृतक का शव तहमद के फंदे से लटका था। उसके हाथ आगे की ओर रस्सी से बंधे थे और पैर जमीन पर थे। सूचना पर सीओ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम न...