कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। असहाय, वृद्ध और दिव्यांगजन अब राशन से वंचित नहीं रहेंगे। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो लाभार्थी उम्र, बीमारी या दिव्यांगता के कारण उचित दर की दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न उनके घर तक पहुंचाने ककी व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंगलवार को डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से खाद्यान्न दिया जाता है। लेकिन अनेक लाभार्थी शारीरिक असमर्थता के कारण स्वयं दुकानों तक नहीं पहुंच पाते है। ऐसे पात्र व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में राशन से वंचित नहीं रहने देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी तहसीलदार...