लखनऊ, सितम्बर 28 -- वृद्ध व्यवसायी महमूद आलम अंसारी को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर साइबर जालसाजों ने आठ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर सआदतगंज पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जालसाजों ने खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर वृद्ध को फोन किया। मनी लांड्रिंग के केस में उन्हें जेल भेजने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक व्यवसायी महमूद आलम अंसारी नेवाती टोला मोमिन नगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके पास एक फोन आया। उसने बताया कि वह दिल्ली पुलिस से इंस्पेक्टर गोपेश कुमार बोल रहे हैं। उसने कहा कि आपके खिलाफ दिल्ली कनाट प्लेस थाने में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है। हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं। महमूद ने बताया कि वह दिल्ली कभी गए ही नहीं हैं तो अपराधिक मामला कैसे दर्ज हो गया? इस ...