भभुआ, अक्टूबर 15 -- 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटर के लिए स्वयंसेवको की टैगिंग शुरू पीडब्ल्यूडी कोषांग में स्वयंसेवकों को किया जा रहा है सूची सूचीबद्ध (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले के 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की सुविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर एक स्वयंसेवक का जिला प्रशासन प्रबंध करना शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी कोषांग में स्वयंसेवकों का नाम आने लगा हैं, जिन्हें कोषांग के अधिकारी व कर्मी मतदान केंद्र से जोड़ने का काम शुरू कर दिए हैं। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हीलचेयर, रैम्प की व्यवस्था की जाएगी। उनके सहयोग एवं सुगम मतदान कराने के लिए हर बूथ पर एक स्वयंसेवक को टैग किया जा रहा है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी और बताया कि विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओ...