बलरामपुर, जून 1 -- उतरौला, संवाददाता। श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगना के मुरावनडीह गांव निवासी 60 वर्षीय वासुदेव शारीरिक रूप से विकलांग हैं। बुजुर्ग होने व बीमारी के चलते उनकी स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके उन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वासुदेव ने बताया कि उन्होंने विकलांग व वृद्धावस्था पेंशन के लिए कई बार आवेदन किया साथ ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिप अब तक कोई समाधान नहीं निकला। आर्थिक तंगी के कारण उनके लिए रोज़मर्रा की ज़रूरतें भी पूरी करना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील किया है कि ऐसे ज़रूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...