लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता के कारण लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व 15 लाख से अधिक की लागत से सदर अस्पताल के द्वितीय तल पर विशेष रूप से वृद्ध मरीज के इलाज के लिए तैयार 20 बेड का जिरियाट्रिक वार्ड में लाभुक को इलाज की सुविधा मुनासिब नहीं हो पाया है। साढ़े तीन साल के दौरान विधिवत रूप से वार्ड का संचालन सुनिश्चित करने में असफल विभाग देख रेख के अभाव में जर्जर होने के कारण वार्ड की मरम्मती पर अतिरिक्त राशि भी खर्च करती आ रही है। जिरियाट्रिक वार्ड के संचालन के लिए सदर अस्पताल में स्वतंत्र रूप से एनसीडी विभाग कार्यरत है। जिन्हें एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से वृद्ध मरीज का स्क्रीनिंग कर उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती करने की जिम्मेदारी है। सदर अस्पताल म...